Patriotic Songs Lyrics in Hindi
जलते भी गये कहते भी गये आज़ादी के परवाने,
जीना तो उसी का जीना है जो मरना वतन पे जाने,
ऐ वतन ऐ वतन हमें तेरी कसम,
तेरी राहो में जाँ तक लूटा जाएँगे,
फूल क्या चीज़ है तेरे कदमो पे हम,
भेट अपने सरों की चढ़ा जाएँगे,
ऐ वतन… ऐ वतन………….
Patriotic Songs in Hindi
सह चुके हैं सितम हम तो हँसते हुए,
मौत भी गले से लगा जाएँगे,
झुक सकेगा न अब सरफरोशों का सिर,
चाहे हो खून तलवारो का सामना,
सिर पे बांधे कफ़न हम तो हँसते हुए,
मौत भी अब ही गले से लगा जाएँगे,
कोई पंजाब से कोई महारास्ट्र से,
कोई उ.प से है कोई बंगाल से,
तेरी पूजा की थाली लाए है हम,
फूल हर रंग के आज हर डाल से,
नाम कुछ भी सही पर लगन एक है,
जीत से जीत दिल की लगा जाएँगे,
हम रहे ना रहे इसका कुछ गम नही,
तेरी राहों को रोशन तो कर देंगे हम,
खाक में मिल गयी जिंदगी भी तो क्या,
माँग तेरी सितारो से भर देंगे हम,
रंग अपने लहू का तुझे देके हम,
तेरे गुलशन की रोनक बढ़ा जाएँगे,
Patriotic Songs in Hindi
हम वो जाँबाज हैं जो तेरे नाम पर,
निकले मैदान में मिटटी तेरी चूम के,
तुझको आज़ाद देखे इसी चाह में,
सुलियों पे भी चढ़ जाएँगे झूम के,
शमा जलती रहे तेरी हर दौर में,
तेरे परवान सबको मिटा जाएँगे,
तेरी जानिब जो उठी कहर के नज़र,
उस नज़र को झुका के ही दम लेंगे हम,
तेरी धरती पे है जो कदम गैर का,
उसके कदम का निशा तक मिटा देंगे हम,
जो भी दीवार आएगी अब सामने,
ठोकरों से उसे हम गिरा जाएँगे,
हंस के रुखसत करो हमको कसम ऐ साथियो,
पूरी करने हम अपनी कसम चल दिए,
राखी बाँधी थी बहना ने जिस हाथ में,
पहनकर हथकड़ी उसमे हम चल दिए,
हम न देखेंगे कल ये बहारे तो क्या,
तुमको तो वो बहारे दिखा जाएँगे,
Patriotic Songs in Hindi
तू ना रोना की तू है भगत सिंग की माँ,
मरके भी लाल तेरा मरेगा नही,
घोड़ी चढ़के तो लाते हैं दुल्हन सभी,
हंस के हर कोई फासी चढ़ेगा नही,
इश्क़ आज़ादी से आशिक़ो ने किया,
देख लेना उसे ब्याह लाएँगे,
जब शहीदों की आरती उठे धूम से,
देश वालो तुम आँसू बहाना नही,
पर मनाओ जब आज़ाद भारत का दिन,
उस घड़ी तुम हमे भूल जाना नही,
लौटकर आ सके न जहा में तो क्या,
याद बनके दिलो में आ तो जाएँगे
Patriotic Songs in Hindi
12+ Patriotic Poems in Hindi for Children
राम कृष्ण की धरती पर, पापी ने पावं पसारा है,
बढ़ो जवान, आज विदेशी ने हमको ललकारा है,
इस धरती को हथियाने का, उसने आज विचार किया,
इस भारत को चमकने का उसने बढ़ा प्रचार किया,
उत्तर में वो खड़ा हिमालय, टक्कर लेने वाला है,
वहाँ हज़ारो वीर लड़ेंगे, सुने हमने न जाना है,
वीर शिवाजी के पहाड़े, हमने घर घर गाये है,
महाराणा प्रताप के मारू, बाजे खूब बजाये हैं,
Patriotic Songs in Hindi
रण भेरी बज उठी, कातेट्भोमान ने हमें पुकारा है,
हमलावरों गद्दारों का अब काम न बनने वाला है,
हम न किसी का मुल्क़ चाहते, हमें किसी से बैर नही,
हम पर जो चढ़कर आएगा, उसे दुश्मन की खैर नही,
कश्मीर से अंत जीत तक, यही हमारा नारा है,
हिण्द महासागर की लहरो ने सुन लो यही पुकारा है,
राम कृष्ण की धरती पर, पापी ने पावं पसारा है,
बढ़ो जवान, आज विदेशी ने हमको ललकारा है
Top Patriotic Songs of all Time
जहा डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है सवेरा,
वो भारत देश है मेरा
जहा सत्य अहिंसा और धर्म का पग पग लगता है ढेरा,
वो भारत देश है मेरा वो भारत देश है मेरा,
यह धरती जहाँ ऋषि मुनि जपते हरि नाम की माला,
जहा हरेक बालक एक मोहन है और राधा हरेक बाला,
जहा सूरज सबसे पहले आकर डाले अपना पहरा,
वो भारत देश ह मेरा,
Patriotic Songs in Hindi
अलबेलो की इस धरती के त्यौहार भी हैं अलबेले,
कही दीवाली की जगमग है कही होली के मेले,
जहा राग रंग और खुशी का चारो और है घेरा,
वो भारत देश है मेरा,
जहा आसमान से बाते करते और मंदिर शिवाले,
किसी नगर में किस दीवार पर कोई न ताला डाले,
प्रेम की बंशी जहा बजाता ऐ शाम सवेरा,
वो भारत देश ह मेरा
Patriotic Songs in Hindi
Top 10 Desh Bhakti Kavita in Hindi Lyrics for Kids
नन्हा मुन्ना राही हूँ देश का सिपाही हूँ,
बोलो मेरे संग जय हिंद.. जय हिंद,
रास्ते पर चलूँगा न डर-डर के,
चाहे मुझे जीना पड़े मर मर के,
मंज़िल से पहले ना लूँगा कही दम,
आगे ही आगे बढ़ाऊंगा कदम,
नन्हा मुन्ना राही हूँ देश का सिपाही हूँ,
Patriotic Songs in Hindi
नया ज़माना मेरी नयी है डगर,
देश को बनाऊंगा मशीनो का नगर,
भारत किसी से नही रहेगा कम,
आगे ही आगे बढ़ाऊंगा कदम,
नन्हा मुन्ना राही हूँ देश का सिपाही हूँ,
बढ़ा होकर देश का सहारा बनूँगा,
दुनिया की आँखो का तारा बनूँगा,
रखूँगा उँचा तिरंगा हरदम,
आगे ही आगे बढ़ाऊंगा कदम,
नन्हा मुन्ना राही हूँ देश का सिपाही हूँ,
शांति की नगरी है मेरा यह वतन,
सबको सीखाऊंगा में प्यार का चलन,
दुनिया में गिरने न दूँगा कही बम,
आगे ही आगे बढ़ाऊंगा कदम,
नन्हा मुन्ना राही हूँ देश का सिपाही हूँ,
Patriotic Songs for Kids
पासे सभी पलट गये दुश्मन की चाल के,
अक्षर सभी पलट गये भारत के भाल के,
मंज़िल पे आया मुल्क़ हर बला को टाल के,
सदियो के बाद फिर बढ़े बादल गुलाल के,
हम लाए हैं तूफान से कश्ती निकाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के,
तुम ही भविष्य हो मेरे भारत विशाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के,
देखो यही बर्बाद न होवे यह बगीचा,
इसको ह्रदय के खून से बापू ने सींचा है,
रखा है ये चिराग शहीदो ने बाल के,
दुनिया के डाव-पेंच से रखना न वास्ता,
मंज़िल तुम्हारी दूर है लंबा है रास्ता,
भटका न दे कोई तुम्हे धोखे में डाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के,
Patriotic Songs in Hindi
एटम बमो के ज़ोर पे बैठी है दुनिया,
बारूद के इक ढेर पे बैठी है दुनिया,
तुम हर कदम उठाना ज़रा देखभाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के,
आराम की तुम भूल भूलया में न भूलो,
सपनो के हिंडोलो पे मगन होके है झूलो,
अब वक़्त आ गया मेरे हँसते हुए फुलो,
उठो छलाँग मार के आकाश को छू लो,
तुम गाड़ दो गगन में तिरंगा उछाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के
Hindi Patriotic Song Lyrics
15+ Desh Bhakti Poem in Hindi Language
ऐ मेरे प्यारे वतन ऐ मेरे बिछड़े चमन,
तुझ पे दिल कुर्बान….
तू ही मेरी आरजू, तू ही मेरी आबरू,
तू ही मेरी जान, ऐ मेरे प्यारे वतन,
तेरे दरबार से जो आए, उन हवओ को सलाम,
चूम ले उस जूबा को जिस पे आए तेरा नाम,
सबसे प्यारी सुबह तेरी,
सबसे रंगी तेरी शाम तुझ पे दिल कुर्बान,
ऐ मेरे प्यारे वाटन,
Patriotic Songs in Hindi
माँ का दिल बनके कभी, सीने से लग जाता है तू,
और कभी बेटा, बनके याद आता है तू,
जितना याद आता है मुझको,
उतना तड़पता है, तुझपे दिल कुर्बान,
ऐ मेरे प्यारे वतन,
छोड़कर तेरी जमी को, दूर हाँ पहुचे हैं हम,
फिर भी ये तमन्ना, मेरे जर्रों की कसम,
हम जहाँ पैदा हुए हैं, उस जगह ये निकले दम,
तुझ पे दिल कुर्बान, ऐ मेरे प्यारे वतन….
Patriotic Songs in Hindi
एक है अपना जाम एक है अपना गगन,
एक है अपना जहाँ एक है अपना वतन,
अपने सभी सुख एक अपने सभी दुख एक हैं,
आवाज़ दो आवाज़ दो हम एक हैं,
यह वक़्त खोने का नही यह वक़्त सोने का नही,
जागो वतन ख़तरे में है सारा चमन ख़तरे में है,
फुलो के चेहरे जर्द है, जुल्फे फ़िज़ा की गर्द है,
उजड़ा हुआ तूफान है, नक़्शे में हिन्दुस्तान है,
दुश्मन से नफ़रत फ़र्ज़ है, घर की हिफ़ाज़त फ़र्ज़ है,
बेदार हो बेदार हो, आमदेव पैकर हो,
आवाज़ दो आवाज़…….
Patriotic Songs in Hindi
यह है हिमाल्या की जमी जाओ अजंता की जमी,
संगम हमारी आन है चित्तोड़ अपनी शान है,
गुलमुर्ग का महका चमन जमुना का तट गोकुल का वन,
गंगा के घर अपने है, ये सब हमारे अपने है,
कह दो कोई दुश्मन नज़र भूले न उठे इधर,
कह दो की हम बेदार हैं कह दो की हम तैयार है,
आवाज़ दो आवाज़…….
उठो जवानो वतन बाँधे हुए सर पर कफ़न,
पंजाब के दिल से उठो सतलज के साहिल से उठो,
महाराष्ट्र की खाक से दिल्ली की अर्ज पाक से,
बंगाल से गुजरात से कुछ ख़ाक हिन्दुस्तान से,
कह दो की हम बेदार हैं कह दो की हम तैयार है,
आवाज़ दो आवाज़……
Collection of Patriotic Songs in Hindi
14 Popular Desh Bhakti Geet in Hindi
हिमालय की बुलंदी से सुनो आवाज़ है आई,
कहो माओं से दे बेटे, कहो बहनो से दे भाई,
वतन पे जो फिदा होगा अमर वो नौजवां होगा,
रहेगी जब तलक़ ये दुनिया अफ़साना बयान होगा,
वतन पे जो फिदा होगा……
हिमालय कह रहा है इस वतन के नौजवानों से,
खड़ा हूँ संतरी बनके में सरहद पे जवानो से,
भला इस वक़्त देखु कौन मेरा पासवा होगा,
वतन पे जो फिदा होगा…..
Patriotic Songs in Hindi
चमन वालो की गैरत को फिर एक सैयाद ने ललकारा,
उठो हर फूल से कह दो की बन जाए वो अंगारा,
नही तो दोस्तो! रुसवा हमारा गुलिस्ताँ होगा,
वतन पे जो फिदा होगा…..
हमारे एक पड़ोसी ने हमारे घर को लूटा है,
भ्रम एक दोस्ती का था ऐसे आज टूटा है,
की अब हर दोस्त से दुश्मन का गुमान होगा,
वतन पे जो फिदा होगा….
सिफाई देते हैं आवाज़ माताओ को बहनो को,
हमे हथियार ले दो बेच डालो अपने गहनो को,
की इस दौर में कुर्बान वतन का हर जवान होगा.
वतन पे जो फिदा होगा……
Traditional Patriotic Song Lyrics
मेरा भारत, मेरा भारत प्यारा हिन्दुस्तान,
धरती गौतम गाँधी की यह सब का जहाँ,
इसके खेत मिलो और बन्दों में कल के उजयारे,
इसकी मीठी पानी में है सोने के फव्वारे,
इसकी नहरो और बिजली से धरती सवर्ग का उपवन,
मेरा भारत, मेरा भारत प्यारा हिन्दुस्तान,
इसमे अजंता और अलोरा, इसमे ताजमहल,
इसमे गंगा जमुना प्यारी जैसे मस्त कमाल,
Patriotic Songs in Hindi
इसके चारो और पड़ी है झरनों की चिल्लाहट,
मेरा भारत, मेरा भारत प्यारा हिन्दुस्तान,
वक़्त पड़ा है इस पर नाज़ुक संकट और महान,
ख़तरे में अब आन पड़ा है गौरव और सम्मान,
डोल रही आज़ादी उसके ख़तरे में जीवन,
मेरा भारत, मेरा भारत प्यारा हिन्दुस्तान,
खतरे में है मंदिर, मस्जिद, ख़तरे में गुरुद्वारे,
ख़तरे में है बूढ़े पुरखे बच्चे प्यारे प्यारे,
इनकी खातिर जंग में लड़ते सरहद पर बलवान,
बांके भारत, मा के बेटे, जान से हो अंजान,
इसके लिए दो खून और सोना वारो तन मन धन,
जो अब दान नही दे सकता देश का है दुश्मन,
दे दो जीवन दान, धनराशि बलिदान,
मेरा भारत, मेरा भारत प्यारा हिन्दुस्तान
Patriotic Songs in Hindi Font
छोड़ो कल की बाते, कल की बात पुरानी,
नये दौर में लिखेंगे मिलकर नयी कहानी,
हम हिन्दुस्तानी…………
आज पुरानी जंजीरो को तोड़ चुके हैं,
क्या देखे उसे मंज़िल को जो छोड़ चुके हैं,
चाँद के दर पर जो पहुँचा है आज ज़माना,
नये जगत से हम भी नाता जोड़ चुके हैं,
नया खून है नयी उमंगे, अब है नयी जवानी,
हम हिन्दुस्तानी………
हमको कितने ताजमहल है और बनाने,
कितने ही अजंता हमको और सजाने,
अभी पकड़ना है रुख़ दरियाओ का,
नया खून है नयी उमंगे, अब है नयी जवानी,
हम हिन्दुस्तानी…………
आओ मेंहनत को अपना ईमान बनाए,
अपने हाथो से अपना भगवान बनाए,
राम की इस धरती का गौतम की भूमि को,
सपनो से भी प्यारा हिन्दुस्तान बनाए,
नया खून है नयी उमंगे, अब है नयी जवानी,
हम हिन्दुस्तानी……..
Patriotic Songs in Hindi
दाग गुलामी का धोया है जान लूटा के,
दीप जलाए हैं कितने ही दीप बुझा के,
ली है आज़ादी तो इस आज़ादी को
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचा के,
नया खून है नयी उमंगे, अब है नयी जवानी,
हम हिन्दुस्तानी…….
हम ज़रा है मोती आँख उठा कर देखो,
मिटटी में सोना है हाथ बढ़ा कर देखो,
सोने की यह गंगा है चाँदी की जमुना,
चाहो तो पत्थर से धन उठाकर देखो,
नया खून है नयी उमंगे, अब है नयी जवानी,
हम हिन्दुस्तानी………….
Patriotic Songs for Children
https://www.youtube.com/watch?v=F6CTUCCpctA
Patriotic Songs in Hindi
देश का प्यारा सबका सहारा कौन बनेगा? हम दीदी,
सारे जाग में प्रेम उजियारा कौन करेगा? हम दीदी,
बापू का ये देश बच्चों सब देश से प्यारा,
इस देश की खातिर उसने अपना सब कुछ है हारा,
बापू सिधारा अब रखवाला कौन बनेगा हम,
प्यारे बच्चों कौन हो तुम हम भारत की संतान,
भारत माता के चरणों पर रख दे दिल और जान,
मुश्किल थे हो देश की जय कौन करेगा, हम,
जहा-जहा अँधियारा देखो हम उजियारा कर दे,
कदम-कदम पर देश का दामन हम खुशियों से भर दे